राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहन चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा, पकड़े गए आरोपी नशा करने के आदी - वाहन चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा

श्रीगंगानगर पुलिस ने सोमवार को वाहन चोरी की एक बड़ी गैंग को लेकर खुलासा किया. पुलिस के अनुसार वाहन चोरी के आरोप में समीर शर्मा नाम के आरोपी को पकड़ा गया. समीर हेरोइन का नशा करता है. वह चोरी की बाइक विरेन्द्र सिंह को बेचता था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया (vehicle thieves arrested in Sriganganagar) है. इनके कब्जे से चोरी की एक कार, एक जीप व 23 बाइक बरामद की है.

Vehicle thieves arrested in Sriganganagar, 23 bikes recovered
वाहन चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा, पकड़े गए आरोपी नशा करने के आदी

By

Published : Nov 21, 2022, 11:16 PM IST

श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर पुलिस को वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े गैंग का खुलासा करने में सफलता मिली है. सोमवार को जिला एसपी आनंद शर्मा ने कि आरोपियों से चोरी की एक कार, एक जीप व 23 बाइक बरामद की (23 bikes recovered from thieves in Sriganganagar) है. पुलिस बरामद वाहनों को उनके मालिकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी नरेश निर्वाण के नेतृत्व में एसआई चन्द्रभान, एएसआई कंवरपाल, हवलदार अब्दुल जब्बार, प्रगट सिंह, कांस्टेबल सुभाष बिश्नोई, हबीब खान, मुकेश व विनोद की टीम ने वाहन चोरों की वारदातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने श्रीकरणपुर में रहने वाले समीर शर्मा को गिरफ्तार कर चोरी की एक कार बरामद की. पूछताछ में शातिर चोर समीर ने खुलासा कि उसने चोरी की एक जीप, 7-8 बाइक विरेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति को बेच दी. इस पर पुलिस ने वीरेन्द्र सिंह को चोरी की रॉयल इन्फील्ड बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया. यह बाइक पुरानी आबादी निवासी गुरबचन सोनी की थी.

पढ़ें:वाहन चोरों का जाल: 9 महीने में शातिरों ने पार कीं 4143 गाड़ियां, शिकंजा कसने को पुलिस ने बनाई 'एंटी व्हीकल थेफ्ट विंग'

एसपी ने बताया कि इस तरह तरह कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एक कार, एक जीप व 23 बाइक बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि समीर हेरोइन का नशा करता है. पिछले दो माह में समीर करीब 60-70 वाहन चोरी कर चुका है. बाइक चोरी करने के बाद रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर वहीं छोड़ देता था और अधिकतर को संडे बाजार में बेच देता था. फिलहाल पकड़े गए वाहनों के मालिकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं एसपी ने आमजन से संडे बाजार में वाहन खरीदते समय सावधानी बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details