श्रीगंगानगर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार देर शाम सूरतगढ़ पहुंचीं. श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजियासर पहुंचने पर राजे की अगवानी की. भाजपा नेताओं ने राजे का फूल-मालाएं पहनाकर और बुके भेंटकर स्वागत किया. इसके बाद राजे सूरतगढ़ थर्मल प्लांट कॉलोनी पहुंचीं, जहां पर प्रशासन और थर्मल प्लांट के आला अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजे का स्वागत किया.
आपको बता दें कि वसुंधरा राजे थर्मल हॉस्टल में रात्रि विश्राम करेंगी. राजे का कल गुरुवार को सूरतगढ़ में बिश्नोई समाज की जांभाणी श्रीहरि कथा में शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह वापस बीकानेर के लिए रवाना होंगी. इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी वक्त में वसुंधरा राजे का श्रीगंगानगर दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
पढ़ें :Vasundhara in Bikaner पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची बीकानेर, एयरपोर्ट पर दिखी भाटी के समर्थकों की भीड़
पिछले दिनों भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर सीपी जोशी को विराजमान किया है और उसके ठीक बाद वसुंधरा राजे भी सक्रिय हो गईं हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति में कई कयास लगाए जा रहे हैं. वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को भी इस दौरे के बाद मजबूती मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वसुंधरा राजे कल सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. अब देखना होगा कि राजे अपने कार्यकर्ताओं को क्या मंत्र देकर जाती हैं.
कॉलोनी के इरेक्टर हॉस्टल में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वसुंधरा राजे की एक झलक पाने को बेताब दिखे. सांसद निहालचंद मेघवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राजे का जोरदार स्वागत किया. इरेक्टर हॉस्टल में वसुंधरा राजे ने भाजपा नेताओं से मुलाकात की. वसुंधरा राजे से मिलने के लिए सांसद निहालचंद के अलावा संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी, पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची, खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ, राजेंद्र भादू, अशोक नागपाल सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता थर्मल हॉस्टल पहुंचे.