सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). नहरबंदी के चलते शहरी उपभोक्तओं को मंगलवार से एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल उपलब्ध होगा. पीएचईडी विभाग ने इंदिरागांधी नहर के पौंड (तले) में 5-6 दिन का पानी शेष होने पर पेयजल सप्लाई में आंशिक कटौती की है.
गौरतलब है कि 29 अप्रैल से आईजीएनपी में पानी की आवक पूर्णतया बंद होने पर पीएचईडी नहर के तले में मोटरें लगा कर नहर से पेयजल के लिए पानी ले रहा था. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नहरबंदी 28 मई तक घोषित है, जो 10 दिन और बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में पीएचईडी के पास उपलब्ध संसाधनों में शहरी उपभोक्तओं को पेयजल देने के लिए 15 दिन का पानी उपलब्ध होने से शहरी पेयजल सप्लाई में कटौती की गई है. दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी स्कीमों पर भी पेयजल सप्लाई में कटौती की गई है. इनमें राजियासर, बछरारा, सोमासर, उदयपुर, लालगढिया और 79.110 आरडी पेयजल स्कीम पूर्व में 24 घंटे चालू थी, जो 12 घंटे चलाई जा रही है.
इन वार्डों में होगी एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल सप्लाई, पानी का दुरूपयोग करने पर होगी कार्रवाई
जेईएन गौरव कंबोज के मुताबिक मंगलवार से शहर के 45 वार्डों में से वार्ड नंबर 1, 2 (नई आवासन मंडल कॉलोनी) वार्ड नंबर-3, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 34, 40, 41, 42 और 45 नंबर वार्ड में एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल सप्लाई होगी. पूर्व में इन वार्डों में नियमित पेयजल सप्लाई दी जा रही थी. वहीं शेष बचे अन्य वार्डों में पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी, इनमें सूर्योदयीनगरी और कच्ची बस्ती के वार्डों में पूर्व से ही एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल सप्लाई दी जा रही थी.