श्रीगंगानगर में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने की प्रेस वार्ता श्रीगंगानगर. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को श्रीगंगानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा सरकार बनने के बाद अब प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आने की बात कही. साथ ही राजस्थान की इकॉनोमी को 350 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का उन्होंने लक्ष्य बताया. कई विषयों पर उन्होंने इस प्रेस वार्ता में विचार रखे.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब भाजपा की सरकार बन गई है. अब विकास कार्यों में तेजी आएगी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में दिए गए अपने संकल्प पत्र को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि पहली बार संकल्प पत्र में इकोनॉमी को टच किया गया है. राजस्थान की इकोनॉमी को 350 बिलियन डॉलर तक पहुंचाया जाएगा और इसके लिए युद्ध स्तर पर काम किए जाएंगे. यदि इकोनामी ऊंची उठेगी तो रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और राजस्थान प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हनुमानगढ़ तक मिनरल के क्षेत्र में अभी काम धीमी गति से हो रहा है. इसे तेज गति से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में विकास कार्यों की गति धीमी थी, लेकिन अभी इन जिलों में तेज गति से विकास कार्य होंगे.
इसे भी पढ़ें :श्रीगंगानगर में सचिन पायलट बोले- 'मैं थांसू दूर कोनी', अब उनके बयान के निकाले जा रहे अलग-अलग सियासी मायने
न्याय कानून में किए गए हैं क्रांतिकारी परिवर्तन : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पिछले दिनों न्याय कानूनों में बदलाव किए गए हैं. ये कानून अंग्रेजों ने बनाए थे, जो राज की सुरक्षा के लिए थे, लेकिन अब भारतीय नागरिकों को त्वरित गति से न्याय मिल सके इसलिए इन कानून में क्रांतिकारी परिवर्तन किए गए हैं. उन्होंने धारा 124 का जिक्र करते हुए कहा कि अब कोई भी व्यक्ति राज के खिलाफ बोल सकता है, लेकिन देश के खिलाफ नहीं बोल सकता. यह एक बड़ा बदलाव किया गया है. गंगानगरी किन्नू व्यापारियों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे और निजी इन्वेस्टर्स को जिले में व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.