सादुलशहर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र की महिला खिलाड़ी उमा वर्मा ने 13 वीं साउथ एशियन खेल प्रतियोगिता में हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि साउथ एशियन गेम्स 2019 नेपाल के पोखरा में खेला गया. जिसमें लालगढ़ जाटान की बेटी ने गांव का नाम रोशन किया.
शुक्रवार को उमा वर्मा जीतने के बाद सबसे पहले लालगढ़ के हैंडबॉल ग्राउंड में पहुंची. यहां पहुंचने पर सादुलशहर विधायक और समस्त ग्रामीणों ने उमा का भव्य स्वागत किया. वहीं उमा वर्मा का शारीरिक शिक्षक के पद पर चयन हो गया है, लेकिन उमा इससे भी ऊपर उठकर अपना और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहती है. उमा वर्मा का सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम या आईपीएल में खेले.
उमा वर्मा ने कहा है कि आज मैं अपने माता और हैंडबॉल ग्राउंड की बदौलत इस मुकाम पर पहुंची हूं और आज की युवा पीढ़ी को सन्देश देना चाहूंगी कि जब आप आगे बढ़ने का प्रयास करते है, तो आपके रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयां आती है, लेकिन आपको बिना थके, बिना रुके अपने गोल्स पर फॉक्स करना है और निरंतर आगे बढ़ते रहना है. जिसके बाद आपको एक दिन कामयाबी जरूर हासिल होगी.
पढ़ेंः मेयटन कप में जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पवार और अपूर्वी ने लगाया गोल्ड पर निशाना