श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर में नगर पालिका भवन और अंबेडकर भवन का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लोकार्पण किया. उन्होंने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों भवनों का लोकार्पण किया. नगर पालिका प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल, नगर पालिका उपाध्यक्ष हरीश डाबी, उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाजपत राय विश्नोई के साथ ही पूर्व पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
जानकारी के अनुसार लगातार दो दिन से दोनों भवनों के निर्माण के बाद लोकार्पण की लगने वाली पट्टी को लेकर काफी विवाद सामने को आया. वहीं, लोकार्पण पट्टी में नगर पालिका क्षेत्र से जीते 35 वार्डों के पार्षदों का नाम शामिल करने को लेकर काफी विवाद हो गया. इसके साथ ही कार्यक्रम से पहले काफी हंगामा भी देखने को मिला, जिसमें नगर पालिका और पार्षदों का नाम भी शिलालेख पट्टी में दर्ज करने की बात कही गई. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से दो करोड़ रुपये की लागत से नगर पालिका भवन का निर्माण करवाया गया है.
यह भी पढ़ें:एक्शन में गहलोत, 'केंद्र जल्द SOP जारी करे, वरना मजबूरन सरकार जारी करेगी नई कोरोना गाइडलाइन'