राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Extortion Case: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में दो युवक गिरफ्तार, यूट्यूब पर सीखा धमकी देने का तरीका - Extortion Case

श्रीगंगानगर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में दो युवकों को पकड़ा (Two youths arrested for demanding extortion) है.

Two youths arrested for demanding extortion
Two youths arrested for demanding extortion

By

Published : Mar 12, 2023, 10:54 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पांच दिन पहले इस संबंध में सादुलशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक ने यूट्यूब पर धमकी देने का तरीका सीखा था. सादुलशहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले निकटवर्ती गांव प्रतापपुरा में एक किराना संचालक को व्हाट्सएप के जरिए से धमकी मिली थी.

धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. इस शख्स ने किराना संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित खत्म करने की धमकी दी थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया और अनुसंधान करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों में से एक युवक सादुलशहर और दूसरा युवक निकटवर्ती गांव का है.

इसे भी पढ़ें - Jalore Police Action: सायला पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस गिरोह का गुर्गा, कार से बच्चे को टक्कर मार भाग रहे थे आरोपी

थाना प्रभारी ने बताया कि निकटवर्ती गांव के युवक ने सादुलशहर निवासी युवक का मोबाइल प्रयोग किया और किराना संचालक को धमकी दे दी. सूत्रों के अनुसार मामूली विवाद के चलते किराना संचालक को भयभीत करने के इरादे से इस युवक ने धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.

यूट्यूब से सीखा विदेशी नंबर से धमकी देने का तरीकाः पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक ने यूट्यूब से विदेशी नंबर से धमकी देने का तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा था. इस युवक ने एक एप्लीकेशन डाउनलोड की और उसी एप्लीकेशन के माध्यम से व्हाट्सएप पर कॉल करके किराना संचलक को धमकी दी. बताया जाता है कि इस एप्लीकेशन को प्रयोग करने से सामने वाले के पास विदेशी नंबर दिखाई देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details