श्रीगंगानगर:सीमावर्ती जिले में डीएसटी टीम द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ समय में डीएसटी टीम प्रभारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने नशीली दवाओं, अफीम, डोडा पोस्त, अवैध शराब तस्करी, खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
इसी क्रम में बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक जोश मोहन के निर्देश पर जिला एसपी हेमंत शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ अनूपगढ़-घडसाना सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाया है. मंगलवार को डीएसटी टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
60 क्विंटल अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त. डीएसटी टीम ने सूचना मिलने पर अवैध जिप्सम खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने घड़साना थाना क्षेत्र में देवली एरिया में अवैध जिप्सम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में करीब 60 क्विंटल जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर घडसाना पुलिस के हवाले किया है. डीएसटी टीम प्रभारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में घडसाना थाना क्षेत्र में पहुंची टीम को सूचना मिली थी कि घड़साना थाना क्षेत्र के देवली एरिया में अवैध रूप से जिप्सम खनन की जा रही है.
ये भी पढ़ें:प्रतापगढ़ कलेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग को किया अलर्ट
सूचना मिलने पर टीम में शामिल हवलदार सुखा सिंह, हवलदार हरवेल सिंह, प्रशांत लेघा, सुनील चौधरी और पवन लिम्बा ने जाल बिछाकर अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली में भरी करीब 60 किवंटल अवेध जिप्सम को जब्त किया. जब्त जिप्सम को घडसाना थाना पुलिस के हवाले किया है. डीएसटी टीम की अवैध जिप्सम का धंधा करने वालो के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है.