राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में ट्रोले से कुचलकर दो किशोर की मौत - श्रीगंगानगर में ट्रोले से कुचलकर 2 की मौत

श्रीगंगानगर में दो किशोरों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा गाय को बचाने के कारण हुआ. गाय को बचाते समय पीछे से आ रही ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद किशोर ट्रोले के नीचे आ गए.

Sriganganagar road accident, श्रीगंगानगर न्यूज
श्रीगंगानगर में ट्रोले से कुचलकर 2 की मौत

By

Published : Jan 8, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 11:44 AM IST

श्रीगंगानगर.घड़साना थाना क्षेत्र के रोजड़ी गांव के मुख्य बस स्टैंड पर गुरुवार रात एक तेज गति से आ रहे ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार दो नाबालिग किशोर की ट्रोले से कुचल कर मौत हो गई.

हादसे में बाइक चला रहे पिता दूसरी तरफ गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई. ट्रोले की टक्कर लगने से बाइक पर सवार दोनों भाइयों के सिर के ऊपर से टायर निकल गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घबराया ट्रोला चालक घटना स्थल से कुछ दूर आगे एक होटल पर ट्रोला छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें.दर्दनाक हादसा! खेलते-खेलते टांके में गिरे दो मासूम, बच्चों को बचाने कूदी मां सहित तीनों की डूबकर मौत

वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रोला चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क पर जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर तहसीलदार, थाना प्रभारी और अनूपगढ विधायक संतोष बावरी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ट्रोले के मालिक से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

घटना के मुताबिक पंजाब के गदरखेड़ा का रहने वाला ओम प्रकाश गांव 13 आरजेडी में ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है. गुरुवार को वह अपने दोनों पुत्र प्रवीण (12 साल) और नरेश (14 साल) के साथ रोजड़ी गांव में घरेलू सामान लेकर घर आ रहा था कि रोजड़ी बस स्टैंड पर गाय को बचाते समय पीछे से तेज गति से आए ट्रोले ने टक्कर मार दी.

Last Updated : Jan 8, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details