राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में दो किलो अफीम सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, केस दर्ज...राजियासर पुलिस ने विजयनगर फांटे पर की कार्रवाई - Two kg opium was caught in Suratgarh

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़-बीकानेर हाइवे पर विजयनगर फांटे के निकट राजियासर पुलिस ने शुक्रवार को 2 तस्करों को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर फांटे पर खड़े होकर किसी साधन का इंतजार कर रहे थे.

Sri Ganganagar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूज
सूरतगढ़ में अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2021, 10:37 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़-बीकानेर हाइवे पर विजयनगर फांटे के निकट राजियासर पुलिस ने शुक्रवार को 2 तस्करों को 2 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर फांटे पर खड़े होकर किसी साधन का इंतजार कर रहे थे. एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि श्याम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि 2 व्यक्ति विजयनगर फांटे पर खड़े हैं जो संदिग्ध प्रतीत होते हैं.

सूचना पर पुलिस टीम ने विजयनगर फांटे पर दबिश दी तो दोनों व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे. इसपर पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल आत्माराम, विनोद ज्याणी, दुर्गाराम व रविंद्र कुमार ने उनका पीछकर पकड़ लिया. इसके बाद दोनों तस्कर की मौके पर तलासी ली गई तो दो बैगों में प्लास्टिक की थैलियों में अलग-अलग रखी 1-1 किलो अफीम बरामद हुई.

पढ़ें:हाईवे लूट का आरोपी हाईवा के साथ गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम भीवीषण पुत्र शंभूसाव और छोटू कुमार पुत्र बेजनाथ निवासी नावाडी जिला चतरा झारखंड का रहने वाले बताए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दर्ज केस की जांच सूरतगढ़ सीआई रामकुमार लेघा को सौंपी गई है. सीआई ने बताया कि दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजियासर पुलिस ने गुरुवार को 2 तस्करों को 1 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया था.

साधन का कर रहे थे इंतजार, भागने के फिराक में थे...

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बीकानेर की ओर से बस में सवार होकर आए थे जो सुनसान जगह देखकर फांटे पर उतर गए. यहां से भागने के लिए किसी साधन का इंतजार कर रहे थे कि उससे पहले उनको पकड़ लिया गया. बताया गया है कि मूल रूप से झारखंड के रहने वाले दोनों व्यक्ति बीकानेर में किसी कूलर फैक्ट्री में काम करते हैं. पकड़ी गई अफीम कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे पुलिस जांच अधिकारी दोनों से पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details