राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक महिला सहित छह घायल - दो पक्षों में खूनी संघर्ष

श्रीगंगानगर जिले में रविवार को दो पक्ष मामूली विवाद (two parties clashed over minor dispute ) को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियों और गड़ासे से हमले किए. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए.

Clash in Sri Ganganagar,  Clash between two parties in Sri Ganganagar
दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : Mar 12, 2023, 11:29 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में रविवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. घटना में 1 महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. घटना में घायल हुए तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया है. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियों और गड़ासे से वार किए, जिससे वे लोग लहूलुहान हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

सादुलशहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मामला निकटवर्ती गांव गदरखेड़ा का है. उन्होंने बताया कि गांव में मामूली बात को लेकर दो परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए. इसके बाद लाठियों और गड़ासे से एक दूसरे पर हमले किए गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कराया और मामला शांत करवाया. पुलिस ने घायलों को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद तीन लोगों को श्रीगंगानगर के लिए रेफर किया है.

पढ़ेंः तीन महीने से लापता नाबालिग को प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जंगल से कंकाल बरामद

पढ़ेंः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिला समेत 5 घायल

घायलों ने कहा कि मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए घर में घुस कर मारपीट करने की बात कही है. इसके बाद लाठियों और गंडासियों से वार किए गए. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details