श्रीगंगानगर.जिले में रविवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. घटना में 1 महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. घटना में घायल हुए तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया है. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियों और गड़ासे से वार किए, जिससे वे लोग लहूलुहान हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
सादुलशहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मामला निकटवर्ती गांव गदरखेड़ा का है. उन्होंने बताया कि गांव में मामूली बात को लेकर दो परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए. इसके बाद लाठियों और गड़ासे से एक दूसरे पर हमले किए गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कराया और मामला शांत करवाया. पुलिस ने घायलों को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद तीन लोगों को श्रीगंगानगर के लिए रेफर किया है.