राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में जीप का टायर फटने से घर जा रहे दो मजदूरों की मौत, बच्चों सहित कई लोग घायल - Sriganganagar News

सादुलशहर में स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर-सादुलशहर मार्ग पर चक- 4 एसडीएस के नजदीक एक गाड़ी के दो टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. हादसे में भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर और एक अन्य की मौत हो गई.

श्रीगंगानगर न्यूज  सड़क हादसा  गाड़ी का टायर फटा  हादसे में मौत  मजदूर की मौत  Laborer death  Accidental death  Car tire cracked  road accident
सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 25, 2021, 5:55 PM IST

श्रीगंगानगर.सादुलशहर में स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर-सादुलशहर मार्ग पर चक- 4 एसडीएस के नजदीक एक क्रूजर गाड़ी के टायर फट गए. ऐसे में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर और एक अन्य की मौत हो गई. जबकि कई अन्य साथी मजदूर और बच्चे भी हादसे में घायल हुए हैं.

बता दें, सभी लोग से गांव चमारखेड़ा के एक ईंट भट्ठे से हनुमानगढ़ जाने के लिए रवाना हुए थे. यहां से उन्हें रेल के जरिए उत्तर प्रदेश जाना था. हादसे की सूचना पाकर पुलिस थाना से एसआई सत्यप्रकाश जागिंड़ और बलवंत सिंह मय कर्मियों के घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. इनमें से एक लोग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. मृतको में सोहनलाल उर्फ सोनू (25) पुत्र सुखवीर बाल्मीकि निवासी वार्ड न- 19 सादुलशहर, टालिन (40) पुत्र रामेश्वर निवासी रमपुरा जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश का निवासी था. घायलों में एक लोग की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:चाकसू NH-12 पर टक्कर के बाद बाइक बनी आग का गोला

उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने तहसीलदार हरीश टाक के मुताबिक, हादसे में मृतक के आश्रितों और घायलों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलवाई जाएगी. इस संबंध में तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें:भरतपुर में डीजल से भरा टैंकर पलटा, लोग बर्तनों में भर ले गए डीजल

हादसे में मृतक सोहनलाल उर्फ सोनू (25) पुत्र सुखबीर वाल्मीकि और टालिन (40) पुत्र रामेश्वर निवासी रमपुरा जिला मैनपुरी यूपी के थे. घायल हुए लोगों में कर्मी देवी (30) पत्नी टालिन रमपुरा जिला मैनपुरी यूपी, उमेश (22) पुत्र रामेश्वर रमपुरा जिला मैनपुरी यूपी, विशाल (18) टालिन रमपुरा जिला मैनपुरी यूपी, सीताराम (8) पुत्र टालिन रमपुरा जिला मैनपुरी यूपी, ओमप्रकाश (45) मनीराम निवासी वार्ड नं- 2 सादुलशहर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details