श्रीगंगानगर.सादुलशहर में स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर-सादुलशहर मार्ग पर चक- 4 एसडीएस के नजदीक एक क्रूजर गाड़ी के टायर फट गए. ऐसे में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर और एक अन्य की मौत हो गई. जबकि कई अन्य साथी मजदूर और बच्चे भी हादसे में घायल हुए हैं.
बता दें, सभी लोग से गांव चमारखेड़ा के एक ईंट भट्ठे से हनुमानगढ़ जाने के लिए रवाना हुए थे. यहां से उन्हें रेल के जरिए उत्तर प्रदेश जाना था. हादसे की सूचना पाकर पुलिस थाना से एसआई सत्यप्रकाश जागिंड़ और बलवंत सिंह मय कर्मियों के घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. इनमें से एक लोग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. मृतको में सोहनलाल उर्फ सोनू (25) पुत्र सुखवीर बाल्मीकि निवासी वार्ड न- 19 सादुलशहर, टालिन (40) पुत्र रामेश्वर निवासी रमपुरा जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश का निवासी था. घायलों में एक लोग की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:चाकसू NH-12 पर टक्कर के बाद बाइक बनी आग का गोला