श्रीगंगानगर.जिले के पदमपुर थाना इलाके में मंगलवार को बालक-बालिका की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. दोनों पानी पीने के लिए एक डिग्गी में उतरे थे. इस दौरान उनका पैर फिसला और वो डिग्गी में जा गिरे. डूबने से दोनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.
पैर फिसला और दोनों डूब गए : एसपी परिस देशमुख ने बताया कि मामला पदमपुर थाना इलाके के घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 2KK का है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बालक-बालिका खेत में खेल रहे थे. खेलते-खेलते उन्हें प्यास लगी और वे पास ही में बनी डिग्गी में पानी पीने के लिए उतर गए. इतने में उनका पैर फिसल गया और वे डूबने लगे. दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में से एक की उम्र 7 वर्ष जबकि दूसरे की 9 वर्ष है.