श्रीगंगानगर. राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत की दर्दनाक घटना सामने आई है. 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों बच्चों के शव शनिवार को बरामद हुए. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छाई हुई है. दोनों बच्चों की तलाश के लिए कल शुक्रवार सुबह से ही सर्च अभियान चलाया गया था.
जानकारी के मुताबिक जिले की घड़साना मंडी के पास स्थित 281 हेड नहर के पास दो बच्चे साइकिल चलाते हुए जा रहे थे और साइकिल अनियंत्रित होने से अचानक नहर में गिर गए. दोनों बच्चों की उम्र 8 वर्ष थी. ग्रामीणों ने बताया कि 8 वर्षीय रजत अपने दोस्त विजेंद्र के साथ अपने गांव 281 हेड पर स्थित ढाणी से अपने पिता को खेत में चाय देने के लिए गया था. दोनों दोस्त चाय देकर साइकिल से नहर के किनारे बनी कच्ची सड़क से वापस अपने घर आ रहे थे कि अचानक साइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों बच्चे नहर में गिर गए.