श्रीगंगानगर. पुलिस को बाइक चोरी के मामले में शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 22 बाइक बरामद की (22 stolen bikes recovered in Sriganganagar) है. इन दोनों युवको ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों से बाइक चोरी की वारदात करना कबूला है.
बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 22 बाइक बरामद, तेल खत्म होने पर छोड़ देते थे लावारिस - बाइक चोर गिरफ्तार
श्रीगंगानगर पुलिस ने बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया (Two bike thieves arrested in Sriganganagar) है. इनके कब्जे से 22 चोरी की बाइक बरामद की गई है.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर में पिछले काफी समय से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. उन्होंने कहा कि इन बाइक चोरी की घटनाओं के साथ कुछ बाइक लावारिस हालत में भी मिल रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट के आधार पर प्रवीण कुमार और श्रीगंगानगर निवासी विक्की को गिरफ्तार किया. दोनों ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से बाइक चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है. इन दोनों ने बताया कि बहुत बार बाइक में तेल खत्म होने पर वे उसे लावारिस भी छोड़ देते थे. आरोपी प्रवीण कुमार एवं विक्की के घर से और अन्य जगहों से बिना नम्बरी 22 बाइक बरामद की जा चुकी हैं. बरामद बाइक्स को इनके मालिकों तक पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
पढ़ें:अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 20 बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार