राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में भाजपा के ओर से महिलाओं, युवाओं और पढ़े-लिखे लोगों के लिए टिकट आरक्षित

स्थानीय राजनीति में हिस्सा लेने के लिए शिक्षित युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं श्रीगंगानगर में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से युवाओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है.

ticket for local body election in sriganganagar, श्रीगंगानगर न्यूज, श्रीगंगानगर में निकाय चुनाव, श्रीगंगानगर में निकाय चुनाव का टिकट वितरण

By

Published : Nov 4, 2019, 9:35 AM IST

श्रीगंगानगर. राजनीति में आने को लेकर युवा और पढ़े-लिखे लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं निकाय चुनाव में इस बार दोनों ही पार्टियां पढ़े-लिखे, उच्च शिक्षित युवाओं को टिकट देने के संकेत दे रही है. है. निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से टिकट के लिए युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन तो किया है. लेकिन पार्टियां इन युवाओं पर कितना विश्वास दिखाती है यह तो टिकट वितरण के बाद पता चलेगा.

निकाय चुनाव में टिकट के लिए युवाओं में उत्साह

हालांकि, भाजपा चुनाव प्रभारी अभिषेक मटोरिया ने बताया कि भाजपा के टिकट वितरण में युवाओं और महिलाओं के लिए कोई स्थाई पैमाना नहीं है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं, युवाओं और पढ़े-लिखे नौजवानों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही मोटारिया ने बताया कि टिकट वितरण में पारदर्शिता अपनाकर युवा और पढ़े लिखे लोगों को आगे लाया जाएगा.

ये पढे़ंः प्रभारी मंत्री और स्थानीय नेता ही जिला स्तर पर तय करेंगे वार्डों के टिकट: सचिन पायलट

वहीं राजनीति में नई पहल करने वाले युवा लॉ प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्टियां किस प्रकार के लोगों को आगे लाना चाहती है, यह तो पार्टी व संगठन के पदाधिकारियों को पता है. लेकिन विचारधारा की बात करें तो पढ़े लिखे लोगों को आगे आना चाहिए. इसी के तहत इन्होंने भी एक प्रयास किया है.

वहीं भाजपा कार्यकर्ता यशपाल सिंह ने बताया कि भाजपा हर बार पैराशूट उम्मीदवार उतारकर निष्ठावान कार्यकर्ता को पीछे धकेल देती है. लेकिन इस बार पार्टी पर भरोसा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को तरजीह देकर उन्हें आगे लाएगी. तभी नगरपरिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा और युवाओं में राजनीति में आगे आने का उत्साह पैदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details