राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sriganganagar: घने कोहरे के कारण आपस में भिड़े तीन वाहन, दो जख्मी - आपस में भिड़े तीन वाहन

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में घने कोहरे के कारण बुधवार (Accident due to dense fog in Sriganganagar) सुबह तीन वाहन आपस में भिड़ गए. जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Sriganganagar
Road Accident in Sriganganagar

By

Published : Jan 4, 2023, 12:05 PM IST

घने कोहरे के कारण श्रीगंगानगर में सड़क हादसा

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ के ग्राम पतरोड़ा के पास बुधवार सुबह घने कोहरे (Road Accident in Sriganganagar) के कारण सड़क हादसा पेश आया. जहां तीन वाहन आपस में भिड़ गए. जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि ग्राम पतरोड़ा के पास एक ट्राला, निजी स्लीपर कोच बस और लोक परिवहन सेवा की बस में भिड़ंत हो गई.

इस हादसे (Three vehicles collided) में ट्राला और स्लीपर कोच बस के चालक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से ट्राला चालक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, लोक परिवहन बस को जयादा नुकसान नहीं हुआ है और न ही यात्रियों को चोट आई है. लिहाजा यह बस अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई.

यह हादसा नेशनल हाईवे 911 पर अनूपगढ़ बीकानेर मार्ग के पास हुआ. जहां ग्राम लाखुसर से बजरी से भरा एक ट्राला अनूपगढ़ की ओर आ रहा था. वहीं, एक निजी स्लीपर बस अलवर (Two injured in road accident in Sriganganagar) से अनूपगढ़ होते हुए घड़साना की तरफ जा रही थी. ट्राला चालक ने बताया कि बस ने किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान घना कोहरा होने के कारण वो ट्राला से भिड़ गई. इसी बीच पीछे से आ रही लोक परिवहन सेवा की बस भी निजी स्लीपर बस से टकरा गई. लेकिन स्पीड कम होने के कारण लोक परिवहन बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे में टक्कर होते ही ट्राला पलट गया और निजी स्लीपर बस के चालक और ट्रेलर चालक चोटिल हो गए.

इसे भी पढ़ें- Hanumangarh Accident: एक ही दिन उठी 5 दोस्तों की अर्थियां, गांव में मातम

इधर, हादसे के दौरान घटनास्तल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीयों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. जिसके बाद घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल (Accident due to dense fog in Sriganganagar) ले जाया गया. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से इलाके में घाना कोहरा छाया हुआ है. जिससे कारण आए दिन हादसों की संभावना बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details