राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लग्जरी कार में ले जा रहे थे 25 लाख की स्मैक, पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार - राजस्थान पुलिस ने किया तीन तस्कर को गिरफ्तार

लग्जरी कार में 25 लाख की स्मैक की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई कार दिल्ली में पंजीकृत है.

पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार
पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 1:11 PM IST

अनूपगढ़. जिले में पुलिस ने बड़ी कारवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों व्यक्ति एक लग्जरी कार में स्मैक ले जा रहे थे. पकड़ी गयी स्मैक की कीमत अतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये के करीब है. पुलिस ने तीनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला नवनिर्मित जिले अनूपगढ़ के श्रीविजयनगर थाना इलाके का है. श्रीविजयनगर थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी थी. सूरतगढ़ अनूपगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को दिल्ली नंबर की एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकवाया और पूछताछ की गयी तो कार में बैठे तीनों व्यक्ति सकपका गए. पुलिस के सवालों का उचित जवाब भी नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

25 लाख रुपये की पकड़ी स्मैक :श्रीविजयनगर थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि तीनों के कब्जे से पकड़ी गयी स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये हैं. उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों में से एक घड़साना का जबकि दो पंजाब के निवासी हैं. इनमें से भी एक पंजाब के किसी गाँव का सरपंच है. पुलिस ने तस्करी में प्रयोग में ली जा रही कार को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें पुलिस की सख्ती से नशे के सौदागरों ने बदला पैटर्न, अब छोटे शहरों में बना रहे हैं ठिकाने

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज :पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को रिमांड पर लेकर मुख्य सरगना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि बॉर्डर इलाका होने के कारण पिछले कई दिनों से एसपी के निर्देशों पर नशे के खिलाफ काफी सख्ती की गई है. ऐसे में आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी.

पढ़ें बांसवाड़ा रेंज आईजी की कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करों की 12 करोड़ की संपत्ति सीज

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details