अनूपगढ़. जिले में पुलिस ने बड़ी कारवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों व्यक्ति एक लग्जरी कार में स्मैक ले जा रहे थे. पकड़ी गयी स्मैक की कीमत अतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये के करीब है. पुलिस ने तीनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला नवनिर्मित जिले अनूपगढ़ के श्रीविजयनगर थाना इलाके का है. श्रीविजयनगर थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी थी. सूरतगढ़ अनूपगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को दिल्ली नंबर की एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकवाया और पूछताछ की गयी तो कार में बैठे तीनों व्यक्ति सकपका गए. पुलिस के सवालों का उचित जवाब भी नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
25 लाख रुपये की पकड़ी स्मैक :श्रीविजयनगर थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि तीनों के कब्जे से पकड़ी गयी स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये हैं. उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों में से एक घड़साना का जबकि दो पंजाब के निवासी हैं. इनमें से भी एक पंजाब के किसी गाँव का सरपंच है. पुलिस ने तस्करी में प्रयोग में ली जा रही कार को भी जब्त कर लिया है.