राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर व्यवसायी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, आरोपी ने खुद को बताया लॉरेंस गैंग का सदस्य - threat to kill businessman

बीते एक माह में श्रीगंगानगर के एक तेल व्यवसायी को दो बार जान से मारने की धमकी मिली है. व्यवसायी को ये धमकी लॉरेंस गैंग की ओर से दिए जाने की बात कही जा रही है. वहीं, आरोपी ने जान की सलामती के लिए व्यवसायी से दो करोड़ की फिरौती की मांग की (threat to kill businessman) है.

threat to kill businessman
threat to kill businessman

By

Published : May 22, 2023, 6:10 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में एक तेल व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी. साथ ही बताया गया कि इससे पहले भी व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए ही फिरौती मांगी गई थी. हालांकि, तब कॉल करने वाले आरोपी ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का भाई बताया था.

उक्त घटना जिले के सूरतगढ़ इलाके की है. थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 30 निवासी तेल व्यवसायी रुपेश गर्ग ने पुलिस को बताया कि उनको एक शख्स ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया और फिर उनसे बतौर फिरौती दो करोड़ देने की मांग की. साथ ही कॉल करने वाले शख्स को खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि आरोपी ने खुद लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए उससे गैंग की सेवा के नाम पर दो करोड़ की फिरौती देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें - Mumbai Police Gets Threat Call : अजमेर के युवक ने 26/11 दोहराने की दी धमकी, पुलिस ने किया डिटेन

आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले भी इस व्यवसायी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती की धमकी मिली थी. लेकिन तब आरोपी ने उससे डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की थी. साथ ही कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का भाई बताया था और कहा था कि अगर वो रुपए नहीं देगा तो वो उसे जान से मार देंगे. हालांकि, इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने सिटी थाने में मामला भी दर्ज किया था.

वहीं, महीने भर में दो बार धमकी मिलने से व्यवसायी काफी घबराया हुआ है. मामले में एसआई मोटाराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही उस नंबर का भी पता लगाया जा रहा है, जिससे व्यवसायी को कॉल आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details