श्रीगंगानगर. जिले में एक तेल व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी. साथ ही बताया गया कि इससे पहले भी व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए ही फिरौती मांगी गई थी. हालांकि, तब कॉल करने वाले आरोपी ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का भाई बताया था.
उक्त घटना जिले के सूरतगढ़ इलाके की है. थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 30 निवासी तेल व्यवसायी रुपेश गर्ग ने पुलिस को बताया कि उनको एक शख्स ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया और फिर उनसे बतौर फिरौती दो करोड़ देने की मांग की. साथ ही कॉल करने वाले शख्स को खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि आरोपी ने खुद लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए उससे गैंग की सेवा के नाम पर दो करोड़ की फिरौती देने की बात कही.