सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार को चोरों ने घर को निशाना बनाया. जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने सहित 60 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए. वहीं घर के लोग जब सुबह उटे तो कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था और संदूकें गायब थी.
जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे थाने में सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल राज कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से वारदात की जानकारी ली. पुलिस ने मकान मालिक संदीप की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में बताया कि परिवार घर में सोया हुआ था. उसी दौरान अज्ञात चोरों ने 2 संदूकों के ताले तोड़कर एक जोड़ी टॉपस, एक जोड़ी झुमके, एक गले की कंठी, एक टीका, 4 कोका, 3 जोड़ी बाली, 5 चांदी की पाजेब और 60 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए.
मजदूरों का आंदेलन खत्म
सूरतगढ़ के निजी सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों का 9 दिन से जारी आंदोलन शुक्रवार को 5 सूत्री मांगों पर प्रबंधन के साथ सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया. बता दें कि मजदूरों ने पिछले दिनों प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने पर फैक्ट्री को जाने वाली सड़क को जाम कर फैक्ट्री का उत्पादन ठप करने की घोषणा की थी