राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : स्टोर का शटर तोड़ दिया चोरी को अंजाम - theft by breaking the shutter of the store in sriganganagar

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में मंगलवार रात को चोरों ने एक स्टोर का शटर तोड़कर खाद्य सामग्री चुरा ले गए. वहीं, एक दूध डेयरी और ज्वेलरी शॉप का भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन होमगार्ड के सचेत जवानों के चलते वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.

Rajasthan news,  theft in a store in suratgarh
बेखौफ चोर दे रहे हैं चोरियों को अंजाम

By

Published : Sep 9, 2020, 7:19 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). प्रदेश में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. सूरतगढ़ में भी पिछले एक सप्ताह में करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. बीती रात चरण सिंह चौक के पास स्टोर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर स्टोर से सामान चुराकर ले गए, साथ ही दूध की डेयरी और एक ज्वेलरी की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार बरामद

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को चरण सिंह चौक पर बड़ोपल बस स्टैंड के पास एक स्टोर से चोरों ने शटर का ताला तोड़कर खाद्य सामग्री चुराकर ले गए. इसके अलावा चोरों ने पास ही स्थित एक डेयरी बूथ का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया परंतु इसमें वे सफल नहीं हो पाए. इसी तरह बड़ोपल रोड पर एक ज्वेलरी शॉप का भी चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन होमगार्ड के जवानों के आ जाने से चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. चोरी की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई जगमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नए बस स्टैंड के पास एक ही रात में 7 दुकानों के ताले टूटे थे. इसके अलावा बाइक चोरी सहित अन्य छीनाझपटी की बीते एक सप्ताह में कई घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं और चोर बेखौफ होकर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details