श्रीगंगानगर. युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सार पास ट्रेक 2022 के एसपी ग्रुप-2 ने सफलतापूर्वक चढ़ाई करते हुए 13850 फीट की ऊंचाई (workers hoisted national Flag at the Saar Pass trek) पर तिरंगा लहराया. नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवन जीने के संदेश को लेकर जिले के 6 कार्मिकों ने ग्रुप में भाग लिया. दल में शामिल हुए अलग अलग विभागों के जिले के 6 कार्मिकों ने सात दिनों में 13850 फीट की ऊचांई आसानी से पूरी की. राजस्थान राज्य की तरफ से ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने वालों की संख्या कम रहने के कारण उन्हें जागरूक करने के लिए इन कार्मिकों ने इस आयोजन में भाग लिया.
दल में केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी शामिल रहते हैं. ग्रुप-2 में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें श्रीगंगानगर जिले के अवनीश डेलू के नेतृत्व में अंकुश, दिनेश, धमेन्द्र बिश्नोई, जसविन्द्र व योगी सहित छः ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम का बेस कैम्प मणिकरण था जहां से प्रतिभागियों ने यात्रा प्रारम्भ की एवं 7 दिन तक ग्राहण, मिन थाच, नगारू, बिसकेरी, भंडक थाच और बरसैनी कैम्प से होते हुए यात्रा का मुख्य आर्कषण बर्फ से ढका सार पास दर्रा पार किया.