श्रीगंगानगर.शहर के लोगों के लिए मुसीबत बना सीवरेज कार्य अब जलदाय विभाग की ओर से घरो में सप्लाई किये जा रहे पेयजल को भी दूषित कर रहा है. जिसकी वजह से शहर के अधितर वार्डो में पानी सप्लाई बाधित हो रहा है. शहर के विभिन्न वार्डों के घरों में हो रहे मटमैला और दूषित पीला पानी की सप्लाई रोकने के लिए जलदाय विभाग ने कदम उठाया है. जिसके तहत अब जलदाय विभाग सीवरेज कम्पनी की लापरवाही पर भी सख्त नजर आ रहा है.
सीवरेज कम्पनी ने पाइप लाइन तोड़ी तो होगी कानूनी कार्रवाई विभाग के मुख्य अभियंता बलराम शर्मा की माने तो जलदाय विभाग समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगर सीवरेज कंपनी कार्य के दौरान सड़क खुदाई में जलदाय विभाग की पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचाकर पाइप लाइन तोड़ती है तो सीवरेज कम्पनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
पढ़ेंः शार्प शूटर शुभम सिंह गिरफ्तार, जॉर्डन हत्याकांड में है आरोपी
दरअसल, शहर में पिछले लंबे समय से सीवरेज का कार्य चल रहा है. इसी के तहत सीवरेज कम्पनी जलदाय विभाग की पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर देती है. जिससे लोगों के घरों में मटमैला और पीला पानी सप्लाई होता है. सीवरेज कम्पनी पाइप लाइन तोड़कर उसे ठीक भी नहीं करवाती है. ऐसे में अब सीवरेज कम्पनी की लापरवाही को रोकने के लिए जलदाय विभाग ने सख्त कदम उठाया है. ताकि सीवरेज कंपनी की गलती से शहर के लाखों लोग दूषित पानी पीने से बच सके.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर : नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण में 2 युवक गिरफ्तार
शहर में लंबे समय से चल रहा सीवरेज कार्य यहां के लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है. सीवरेज कार्य के दौरान कभी सड़को को तोड़ा जा रहा है, तो कभी पाइप लाइन को नुकसान पहुचाया जा रहा है. इससे जलदाय विभाग की पाइप लाइन में लीकेज होने से लोगो के घरों में मटमैला और पीला दूषित पानी सप्लाई होने से काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता बलराम शर्मा कहते है कि सर्किल में विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर सीवरेज कम्पनी द्वारा पाइप लाइन तोड़ी जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ताकि आगे से ऐसी गलती न हो और जलदाय विभाग की सम्पति को नुकसान होने से बचाया जा सके.