राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः न्यायालय में पेशी के लिए आए व्यक्ति पर दूसरे पक्ष ने किया हमला, मामला दर्ज - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में सोमवार को अनूपगढ़ न्यायालय के बाहर पेशी के लिए आए व्यक्ति पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित घायल हो गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

sriganganagar news, अनूपगढ़ न्यायालय, अनूपगढ़ पुलिस, fight outside the court premises
पेशी के लिए आए व्यक्ति पर हमला

By

Published : Dec 16, 2019, 10:09 PM IST

श्रीगंगानगर. सोमवार को अनूपगढ़ न्यायालय के बाहर उस समय अफरातफरी मच गई जब न्यायालय में पेशी पर आए व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार दो पक्षों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है.

पेशी के लिए आए व्यक्ति पर हमला

बता दें कि सोमवार को दोनों पक्षों की कोर्ट में पेशी थी. पेशी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. हमलावर मौके पर अपनी जीप छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद अनूपगढ़ पुलिस थाने में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में न्यायालय परिसर के बाहर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी जालंधर सिंह और मुख्तियार सिंह निवासी 11 एसजेएम गांव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगरः सोशल मीडिया पर गलत सूचना, वीडियो बनाकर किसानों से ठगी का प्रयास

यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसी मामले में सोमवार को मुख्तियार सिंह और शमशेर सिंह कार में न्यायालय में पेशी पर आए थे. न्यायालय परिसर के बाहर जैसे ही कार पहुंची तो वहां पहले से ही बैठे जालंधर सिंह और अन्य ने उसकी कार पर हमला कर दिया. जिसमें मुख्त्यार सिंह के मुंह और नाक सहित शरीर पर चोटें आई है. इस दौरान शमशेर सिंह को भी चोटें आई हैं, जबकि कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

मामले में मुख्तियार सिंह ने जालंधर सिंह और अन्य के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने धारा 307, 323, 341, 143, 427 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details