श्रीगंगानगर. शनिवार यानी 17 अक्टूबर से नवरात्र उत्सव शुरू हो रहा है. घटस्थापना के साथ देवी के 9 दिनों के नवरात्र यानी दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो जाएगा. मंदिरों में भी 9 दिनों तक विशेष पूजा के कार्यक्रम होंगे.
शनिवार से शुरू हो रहे हैं नवरात्रि का बाजारों पर भी असर पड़ेगा बाजारों में दिखेगी रोनक..
कोरोना संक्रमण के बाद सरकार की गाइडलाइन आने के बाद अब मंदिरों में भक्तों का आना शुरू हो गया है. नवरात्र पर मंदिरों में भीड़ होने के साथ-साथ बाजार में भी तेजी आने की संभावना है. नवरात्र के दौरान प्राचीन दुर्गा मंदिर में भीड़ आने से दुकानदारों को भी सुस्त पड़े व्यापार में तेजी आने की उम्मीद नजर आने लगी है.
ज्योतिष जानकारों के अनुसार घटस्थापना के लिए इस बार बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है. तुला लग्न में सूर्य की संक्रांति के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत स्वास्थ्य सभासद सिद्धि योग में होगी. ये योग माता के भक्तों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है.
ये भी पढ़ेंःकब लौटेगी बेटे की जिंदगी...माता-पिता ने जमीन, जायदाद सब बेच दी...अब मदद की दरकार
बता दें कि, अष्टमी के दिन बालिका पूजन के साथ ही नवरात्र का समापन होगा. 24 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी होगी उस दिन घर-घर में कन्याओं का पूजन होगा. वहीं, मंदिरों में भी विशेष पूजा के कार्यक्रम होंगे. विनोबा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्रि उत्सव के दौरान विशेष पूजा होती है. सुबह और शाम में यहां माता की विशेष आरती और अष्टमी के दिन महाआरती का आयोजन किया जाता है.