राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कम पानी लेने वाली फसलों का ही उत्पादन करें काश्तकार : सिंचाई विभाग - बांधों में जलस्तर की कमी

श्रीगंगानगर में बांधों में जल स्तर की स्थिति काफी चिन्ताजनक है. जिसको देखते हुए सिंचाई विभाग ने कम पानी लेने वाली फसलों का ही उत्पादन करने की काश्तकारों को सलाह दी.

जल स्तर की कमी, Lack of water level in sriganganagar
बांधों में जल स्तर की स्थिति काफी चिन्ताजनक

By

Published : May 17, 2021, 8:09 AM IST

श्रीगंगानगर.वर्तमान में बांधों में पानी की आवक पिछले साल की तुलना मे कम होने के कारण बांधों में जल स्तर की स्थिति काफी चिन्ताजनक है. जिसको दृष्टिगत रखते हुए बीबीएमबी की ओर से शेष डिप्लीशन अवधि यनी एक मई से 20 मई तक गंग कैनाल हेतु 500 क्यूसेक पानी निर्धारित किया गया है.

पढ़ेंःकोरोना के बीच बस मालिकों की मांगः सरकार 3 साल का टैक्स माफ कर या दे आर्थिक पैकेज

जल संसाधन वृत के अधीक्षण अभियन्ता धीरज चावला ने बताया कि इस निर्धारित पानी से खरीफ 2021 की फसल की बिजाई न होने के कारण क्षेत्र के काश्तकारों को होने वाली आर्थिक क्षति से बचाने के लिए विभाग एवं राज्य सरकार के स्तर से अधिक पानी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान में पंजाब राज्य से अधिक पानी प्राप्त कर गंगनहर क्षेत्र में पेयजल की विभिन्न योजनाओं में पानी उपलब्ध करवाते हुए गंगनहर के वरीयता चार्ट के अनुसार 12 नहरों में सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाया जाएगा एवं 15 मई 2021 को 7 नहरों में अपना वरीयता क्रम पूरा बंद हो जाने के उपरान्त वरीयता में आगामी नहरों को चलाया जाएगा.

पढ़ेंःजोधपुर: जेल के बंदियों की पैरोल स्वीकृति और जमानत मामलों के लिए हाई पॉवर कमेटी की बैठक आयोजित

उन्होंने बताया कि विभाग एवं राज्य सरकार के स्तर पर काश्तकारों के हित में संवेदनशील होकर पंजाब राज्य से अधिक पानी प्राप्त करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके अलावा उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गंगनहर क्षेत्र के काश्तकारों से अनुरोध किया है कि वे कम पानी लेने वाली फसलों का ही उत्पादन करें ताकि वर्तमान में बांधों में पानी की आवक की स्थिति को देखते हुए खरीफ फसल के दौरान सिंचाई संबंधी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details