राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सभा में आए किसानों ने कहा- उनके विचार हमें अच्छे लगते हैं - Rajasthan News

कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में किसानों को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने सभा में आए गांवों के किसानों से कृषि कानूनों से लेकर सभा तक पहुंचने के बारे में पूछा. किसानों ने क्या जवाब दिया आप भी सुनिए...

Rahul Gandhi sabha in Sriganganagar, Farmers reached in Rahul Gandhi sabha
राहुल गांधी की सभा में आए किसानों से बातचीत

By

Published : Feb 12, 2021, 3:09 PM IST

श्रीगंगानगर.तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर पदमपुर में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की सभा में किसानों का आना जारी है. कृषि कानूनों को लेकर किसान राहुल गांधी को सुनने के लिए आ रहे हैं. पदमपुर की धान मंडी में लोगों का आना जारी है.

राहुल गांधी की सभा में आए किसानों से बातचीत

कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में किसानों को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने सभा में आए गांवों के किसानों से कृषि कानूनों से लेकर सभा तक पहुंचने के बारे में पूछा तो क्या जवाब दिया आप भी जानिए...

पढ़ें-नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं- राहुल गांधी

सभा में आए किसानों से ईटीवी भारत ने जाना कि राहुल गांधी के कौन से विचार उनको अच्छे लगते हैं. इसके जवाब में किसान ज्यादा कुछ तो नहीं बता पाए, लेकिन इतना जरुर कहते नजर आए कि राहुल गांधी के विचार उन्हें अच्छे लगते हैं. वहीं, कुछ किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे जमीन छीन रहे हैं, तो वहीं कुछ किसान यह बोलते नजर आए कि उन्हें उनका हक वापस दिया जाए.

इस सभा में ईटीवी भारत ने एक ऐसे किसान से भी बात की जो शराब के नशे में राहुल गांधी को सुनने के लिए आया हुआ था. जब इस किसान से पूछा गया कि शराब के नशे में वो किसलिए आए हैं तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए वे आए हैं और वह इसी तरह से शराब पी कर खेतों में काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details