सादुलशहर (श्रीगंगानगर).लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन के तहत श्रीगंगानगर के साथ सादुलशहर का बाजार भी पूरी तरह खुल गया है. पंचायत समिति में एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार हरीश टांक और थाना प्रभारी बलवंत राम ने शहर के व्यापारियों और दुकानदारों की एक बैठक ली.
जिसमें व्यापारियों ने बाजार पूरी तरह से खोलने की इच्छा जताई है. सोमवार को सादुलशहर में एसडीएम हवाई सिंह यादव ने नियम और शर्तों के साथ बाजार पूरी तरह से खोलने की छूट दे दी है. प्रतिदिन बाजार सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुलेगा.
ग्रीन जोन श्रीगंगानगर के सादुलशहर का खुला बाजार सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंडिंग के नियमों का पालन करना होगा. तंबाकू और गुटखा बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. धार्मिक स्थल, पार्क और जिम पहले की तरह बंद रहेंगे और दोपहिया वाहनों पर दो व्यक्ति से ज्यादा नहीं बैठ सकते हैं. जबकी चौपहिया वाहनों में ड्राइवर सहित 4 लोगों के बैठने की अनुमति भी प्रशासन ने दी है.
पढ़ें:जयपुर लाई जाएगी आज कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि
दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी. तहसीलदार हरीश टांक ने कहा है की यह छूट ग्रीन जोन में होने के कारण मिली है. लेकिन अब जयादा सावधानी की जरूरत है. इसलिए नियम तोड़ने वालों के खलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.