श्रीगंगानगर.जिले के घड़साना कस्बे में शनिवार को पुलिस थाने के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति टक्कर दी. जिसमें दंपति सहित एक बच्चा भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार घड़साना थाने के पास से निकल रहे रास्ते पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार दंपति को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार पति-पत्नी के अलावा उनका पांच वर्षीय बच्चा भी था. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, बाइक सवार दंपति और बच्चा घायल - Sriganganagar road accident,
श्रीगंगानगर में थाने के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिसमें दंपति सहित एक बच्चा भी घायल हो गया. जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंःश्रीगंगानगरः काम के दौरान काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करेंगे फार्मासिस्ट
बता दें कि थाने के बाहर हुई दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल दंपती और बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घडसाना में भर्ती करवाया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए बीकानेर रेफर कर दिया हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घायलों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई शुरू की है. साथ ही मौके से फरार ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने थाने में बुलाया गया.