राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में सलमान खान पर दर्ज हुआ मामला...परिजन लगा रहे लव जिहाद का आरोप - Crime

श्रीगंगानगर में लव जिहाद का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है. मामले में आरोपी खुलेआम घूम रह है और पुलिस सिर्फ कार्रवाई करने की बात कह कर मामले से अपना पल्ला झाड़ रही है

परिजन लगा रहे लव जिहाद का आरोप

By

Published : Jul 19, 2019, 3:29 PM IST

श्रीगंगानगर.दो बच्चों के पिता युवक द्वारा नाबालिक लड़की को घर से भगाने के मामले में श्रीगंगानगर जिले की मटीलीराठान थाना पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने से पीड़ित परिजनों के साथ दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर है.

परिजन लगा रहे लव जिहाद का आरोप

वहीं पीड़िता के पिता और हिंदू संगठनों ने युवक द्वारा नाबालिग हिंदू लड़की को घर से भगा कर ले जाने का मामला लव जिहाद का बताकर सनसनी फैलाते हुए पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने व पोक्सो एक्ट में मामला तो दर्ज कर लिया है. मगर मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि लड़की को बहला कर भगाने के पीछे लव जिहाद का चक्कर है.

आरोपी युवक सलमान खान ने लड़की के पढ़ाई से संबंधित डाक्यूमेंट्स भी मांगे थे. लड़का शादीशुदा है और 2 बच्चे भी हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी सलमान खान मेरी लड़की को बेचने के चक्कर में था.

सलमान खान मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया. पुलिस मामले में कई दिन बीतने के बाद भी मामला दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.वहीं पीड़िता ने बताया कि युवक खुद को बठिंडा का रहने वाला बताते हुए हिंदू होने की बात कहकर उसे संपर्क किया था.

इस प्रकार एक दिन युवक रात को उसे घर से बाहर बुलाया और वहां से ले गया. उसके बाद युवक ने उसके साथ गलत हरकत की और कहा कि तुझे आज के बाद नमाज भी अदा करनी पड़ेगी. यही नहीं आरोपी युवक ने पीड़िता को कोड दिया, जिसके मार्फत कहा कि सब्जेक्ट ओके है.

आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पीड़िता को धमकी दे रहा है. मगर पुलिस फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो सड़क पर आ कर आंदोलन किया जाएगा.

वहीं पूरे घटनाक्रम पर जब मटीलीराठान थाना के थानाधिकारी महावीर प्रसाद स्वामी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बताने से इंकार करते हुए जांच चलने की बात कह दी. उधर पीड़िता न्याय के लिए मटीलीराठान थाना के चक्कर लगाने पर थानाधिकारी महावीर स्वामी छुट्टी लेकर बाहर चले गए हैं. ऐसे में आरोपी युवक की गिरफ्तारी कैसे होगी साफ पता चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details