सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).शहर के मुख्य बाजार में रविवार को तीन दुकानों के छज्जे एकाएक भरभराकर गिर गए. बीच बाजार हुई घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों ने अनिष्ट की आशंका से प्रभावित दुकानों के मालिक और कर्मियों को संभाला. वहीं इस घटना में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए.
बता दें कि घायल पूर्णदास गजरा, लालचंद प्रजापत और ज्ञानि देवी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद सिटी पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने लोगों को मौके से हटवाते हुए जेसीबी की सहायता से मलबा हटाकर अन्य हताहत को खोजा.
पढ़ेंःसरकार अल्पमत में होती तो राष्ट्रपति शासन लागू हो गया होता: मंत्री सुखराम बिश्नोई
जिस जगह यह हादसा हुआ वह फार्म की दुकान बताई जा रही है और फार्म प्रशासन ने दुकानों के आगे बरामदे का स्पेस देते हुए नीलामी की थी. लेकिन समय के साथ इन दुकानदारों ने नियमों को ताक पर रखकर इन बरामदे के हिस्से को भी दुकानों में मिला लिया. यहीं छज्जा गिरने का कारण बना.
आमतौर पर रविवार को बाजार बंद रहता हैं, लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए रविवार को बाजार खुला था. हादसे की सूचना मिलने पर नगरपालिका चेयरमैन ओम कालवा और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों से मिले.