जयपुर.21वीं सदी में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी परेशानी बन कर उभरा है. ऐसे में राजधानी जयपुर के लिए भी कई बार प्रदूषण का लेवल अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है. कई बार तो राजधानी जयपुर में प्रदूषण रेड जोन तक जा पहुंचा था. वहीं राजधानी में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है.
राजधानी जयपुर की बात करें तो सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जयपुर के कई और इलाकों की बात की जाए तो जयपुर के c-scheme क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 163, शास्त्री नगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 161 और सेठी कॉलोनी के अंतर्गत एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों की बात की जाए तो अन्य शहरों के अंतर्गत भी लगातार हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. जयपुर के बाद श्रीगंगानगर के अंतर्गत सबसे अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स 384, कोटा में 254, अलवर में 99, उदयपुर में 307, पाली में 198, अजमेर में 120, दर्ज किया गया है.