राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में बारिश के साथ बढ़ा प्रदूषण, श्रीगंगानगर में रिकॉर्ड किया गया 384 एयर क्वालिटी इंडेक्स

प्रदेश में लगातार वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 रहा. वहीं श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स 384 रिकॉर्ड किया गया.

Air quality index, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 और श्रीगंगानगर में 384 किया गया दर्ज

By

Published : Jan 4, 2021, 9:47 PM IST

जयपुर.21वीं सदी में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी परेशानी बन कर उभरा है. ऐसे में राजधानी जयपुर के लिए भी कई बार प्रदूषण का लेवल अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है. कई बार तो राजधानी जयपुर में प्रदूषण रेड जोन तक जा पहुंचा था. वहीं राजधानी में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है.

राजधानी जयपुर की बात करें तो सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जयपुर के कई और इलाकों की बात की जाए तो जयपुर के c-scheme क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 163, शास्त्री नगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 161 और सेठी कॉलोनी के अंतर्गत एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों की बात की जाए तो अन्य शहरों के अंतर्गत भी लगातार हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. जयपुर के बाद श्रीगंगानगर के अंतर्गत सबसे अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स 384, कोटा में 254, अलवर में 99, उदयपुर में 307, पाली में 198, अजमेर में 120, दर्ज किया गया है.

पढ़ें-जयपुर : वंदे भारत मिशन के तहत 65 हजार प्रवासी लौटे राजस्थान....400 से ज्यादा विमानों का हुआ संचालन

वहीं, दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र की बात की जाए तो एनसीआर में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भिवाड़ी में सर्वाधिक प्रदूषण 220 दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले सर्वाधिक प्रदूषण 11 नवंबर को जयपुर सहित प्रदेश के 4 शहर रेड जोन की श्रेणी में पहुंच गए थे. जहां प्रदूषण का स्तर 300 के ऊपर तक बना हुआ था. जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 तक था, लेकिन बाद में उत्तरी हवाओं के असर और नमी भरने के कारण प्रदूषण गिरकर 200 के नीचे तक आ गया.

प्रदेश में प्रदूषण का स्तर

जिला स्तर
जोधपुर 159
कोटा 254
जयपुर 164
अजमेर 120
उदयपुर 307
भिवाड़ी 220
पाली 198
भरतपुर 73

ABOUT THE AUTHOR

...view details