राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः कोरोना की जांच के लिए लगाए गए टेस्टिंग बूथ, लैब टेक्नीशियन को मिलेगी राहत

कोरोना के संदिग्ध रोगियों के सैंपल सुरक्षित तरीके से लेने के लिए श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल को जयपुर के एक प्रतिष्ठान ने दो टेस्टिंग बूथ दिए हैं. इन टेस्टिंग बूथ के सहारे अब लैब टेक्नीशियन के संदिग्ध या फिर पॉजिटिव रोगी का सैंपल लेने के दौरान संक्रमण से सुरक्षित रहने की संभावना बढ़ जाएगी.

श्रीगंगानगर न्यूज,  श्रीगंगानगर में कोरोना के केस,  श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में टेस्टिंग बूथ, Sriganganagar News, Corona Case in Sriganganagar, Testing Booth at Sriganganagar District Hospital
कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल में लगाए गए टेस्टिंग बूथ

By

Published : Apr 29, 2020, 12:18 PM IST

श्रीगंगानगर. देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़तोरी भले ही हो रही हो लेकिन, जिले में लगातार हो रही सैंपलिंग और बेहतर चिकित्सा सेवाओं के चलते एक भी कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने नहीं आया है. भामाशाह और सरकार की तरफ से लगातार दिए जा रहे संसाधनों के चलते यहां का मेडिकल स्टाफ कोरोना से दो-दो हाथ करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में कोरोना के संदिग्ध रोगियों के सैंपल सुरक्षित तरीके से लेने के लिए जिला अस्पताल को जयपुर के एक प्रतिष्ठान की तरफ से दो टेस्टिंग बूथ दिए गए हैं.

कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल में लगाए गए टेस्टिंग बूथ

ये टेस्टिंग बूथ एक तरफ शीशे और तीन तरफ प्लाई से कवर्ड है और इसमें लाइटिंग सिस्टम के साथ 2 ग्लव्स हैं. लैब टेक्नीशियन इस बूथ को सैनिटाइज करने के बाद अंदर बैठेगा और बाहर बैठे रोगी का सैंपल बूथ में फिट गल्वज में हाथ डाल कर लेगा. हालांकि, इसी दौरान भी वो सिर पर कैप और मुंह पर मास्क लगाकर रखेगा. लेकिन उसे पूरी किट पहनने की जरूरत नहीं होगी. इन टेस्टिंग बूथ के सहारे अब लैब टेक्नीशियन के संदिग्ध या फिर पॉजिटिव रोगी का सैंपल लेने के दौरान संक्रमण से सुरक्षित रहने की संभावना बढ़ जाएगी.

पढ़ेंःजोधपुर: बोरून्दा थानाधिकारी की लापरवाही ने ली कंमाडो की जान, हत्या का मामला दर्ज

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ कामरा ने बताया कि, जयपुर के डॉक्टर जी.एस. मक्कड़ के माध्यम से पर्पल ग्रुप के सीएमडी कपिल तनेजा ने ये टेस्टिंग बूथ जिला अस्पताल को उपलब्ध कराए हैं. वहीं, जिला अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन भी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जिला अस्पताल में अब तक 324 सैंपल लिए जा चुके हैं, इसमें 312 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details