राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में शीतलहर जारी, शिमला के बराबर पहुंचा श्रीगंगानगर का पारा...सीकर के स्कूलों में अवकाश - ETV Bharat Rajasthan News

सरहदी जिला श्रीगंगानगर कोहरे के आगोश में है. शीतलहर चलने से तापमान में (Temperature Fall recorded in Sri Ganganagar) लगातार गिरवाट देखी जा रही है. श्रीगंगानगर में तापमान शिमला के बराबर दर्ज किया जा रहा है. सीकर में भी सर्दी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां मकर संक्रांति तक बढ़ा दी गई है.

Temperature Fall recorded in Sri Ganganagar
Temperature Fall recorded in Sri Ganganagar

By

Published : Jan 8, 2023, 3:30 PM IST

श्रीगंगानगर/सीकर. राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सभी कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दिनभर आकाश में (Temperature Fall recorded in Sri Ganganagar) बादल छाए रहे. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. जगह-जगह अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचने का प्रयास करते देखे गए. रविवार का दिन का होने के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ भी कम ही देखने को मिली.

श्रीगंगानगर में सुखाड़िया सर्कल के पास सर्दी के कारण एक भिखारी की मौत (Temperature in Sri ganganagar) हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. सर्दी बढ़ने से अस्पतालों में हृदय और बीपी के रोगियों की संख्या बढ़ रही है. वरिष्ठ चिकित्स्क डॉ. बीबी गुप्ता के अनुसार ब्लड प्रेशर और हृदय रोगी अपनी दवा लेते रहें. गुनगुना पानी पीएं. डॉ गुप्ता के अनुसार रोगियों को ठंड में सफर से परहेज करना चाहिए.

पढ़ें. Rajasthan Weather update: फतेहपुर शेखावटी में सर्दी का सितम जारी, -0.5 दर्ज हुआ तापमान

स्कूलों में मकर संक्रांति तक छुट्टी :वहींसीकर जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. शेखावाटी में लगातार माइनस में चल रहे तापमान को देखकर सीकर जिला कलेक्टर ने नर्सरी से आठवीं तक की स्कूलों की छुट्टियां (School Closed till Sankranti in Sikar) मकर संक्रांति तक बढ़ा दी है. कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं. हालांकि, शिक्षक व अन्य स्टाफ कर्मचारी निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित रहेंगे.

आदेश की कॉपी

आदेशों की अवहेलना करना पड़ा भारी :जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार अत्यधिक सर्दी को ध्यान में रखते हुए एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर के प्रस्ताव पर जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के लिए 6 व 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था. लेकिन इस दौरान शनिवार को टैगोर पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 तक के बच्चों को विद्यालय में बुलाया गया था, जो आदेशों की स्पष्ट अवहेलना है. उपखंड अधिकारी नीमकाथाना ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि संबंधित स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर 10 जनवरी तक स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर देने के निर्देश दिए हैं. अन्यथा विद्यालय मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details