राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः निरोगी राजस्थान अभियान को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य मित्रों को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर - राजस्थान न्यूज

राज्य सरकार के एक वर्ष होने पर मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी. जिसके लिए 27 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य मित्रों को प्रशिक्षण भी दिया गया था. अब सरकार ने अभियान को धरातल पर उतारने के लिए चुने गए स्वास्थ्य मित्रों को हर जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

श्रीगंगानगर न्यूज, राजस्थान न्यूज, निरोगी राजस्थान अभियान, स्वास्थ मित्र बने ब्रांड एंबेसडर, Sri ganganagar News, Rajasthan News, Nirogi Rajasthan Campaign, swasth mitra became brand ambassador
निरोगी राजस्थान अभियान ब्रांड एंबेसडर बने स्वास्थ्य मित्र

By

Published : Jun 3, 2020, 4:47 AM IST

श्रीगंगानगर. निरोगी राजस्थान अभियान को धरातल पर उतारने के लिए चुने गए स्वास्थ्य मित्र अब हर जिले में ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे. स्वास्थ्य मित्रों का सही चयन प्रदेश के चिकित्सा विभाग के लिए क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है. ऐसे में प्रदेश के सभी राजस्व गांव से एक-एक महिला और पुरुष चयन किया जाएगा. ये स्वास्थ्य मित्र राज्य और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक ले जाने का काम करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सकें. इनका कार्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी होगा.

निरोगी राजस्थान अभियान ब्रांड एंबेसडर बने स्वास्थ्य मित्र

राज्य सरकार के एक वर्ष होने पर मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी. इसके लिए 27 हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया था, मगर कोरोना काल के दौरान कुछ महीनों से ये अभियान स्थिर था. लेकिन अब विभाग ने कोरोना की रोकथाम के साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारियों को निरोगी राजस्थान अभियान को गति देने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस

लोग इस अभियान के तहत सुझाव 10 बिंदु पर काम करेंगे तो, उनके बीमार होने की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी और वो कोरोना सहित अन्य बीमारियों का मुकाबला बेहतर तरीके से कर पाएंगे. स्वास्थ्य मित्रों का चयन से योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाना आसान रहेगा. स्वास्थ्य मित्र आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही स्वास्थ्य मित्रों के सही चयन से विभाग और समाज को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details