श्रीगंगानगर.लंबे इंतजार के बाद रेलवे ट्रैक पर रौनक लौटी है. श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ मार्ग पर करोना संक्रमण काल से अधिक समय से 1 साल से बंद पड़ी पैसेंजर गाड़ी आज ट्रैक पर दौड़ी. पहले दिन रेल यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं रेल यात्रियों के साथ समाजिक संगठनों ने भी पैसेंजर रेल का स्वागत किया.
संघर्ष समिति एकता मंच मोहन नगर के अध्यक्ष दर्शन सिंह बावरी के नेतृत्व में पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत पर ट्रेन ड्राइवर गार्ड सहित स्टेशन मास्टर मोहन नगर हनुमान सिंह का माला अर्पण कर स्वागत किया. मोहन नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपंच करड़वाली पति दिनेश माल की ओर से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्वागत किया गया.