राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में पकड़ा गया नशीली गोलियों का सप्लायर

श्रीगंगानगर में नशे की गोलियां सप्लाई के मामले में एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.जो काफी समय से फरार चल रहा था. जिसे जिले की पुलिस ने जोधपुर के फलौदी से गिरफ्तार किया है.

नशीली गोलियों का सप्लायर को किया गिराफ्तार

By

Published : Aug 5, 2019, 11:49 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नशे के सरगना सुनील नायक को जोधपुर के फलौदी से गिरफ्तार किया है. करणपुर पुलिस ने कुछ माह पहले नशे की गोलियां सप्लाई देते एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

नशीली गोलियों का सप्लायर को किया गिराफ्तार

इस ही मामले में फरार चल रहे नशे की सप्लाई देने वाले इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले कुछ माह से फलोदी में फरारी काट रहा था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से नशे की गोलियां लाने के बारे में अब पूछताछ कर रही है.

पढे़ं: श्रीगंगानगर: किसानों के साथ अधिकारियों ने देखें गंगनहर के हालात...जल्द होगी सफाई

जांच अधिकारी चुनावढ थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि कुछ माह पहले करणपुर पुलिस ने नशे की गोलियां ले जाते हुए ओम प्रकाश नायक को गिरफ्तार किया था. जिसमें आरोपी से पुलिस ने 500 नशे की गोलियां बरामद की थी. इस मामले की जांच चुनावढ थाना प्रभारी को दी गई थी.

नशे की गोलियों के साथ पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान नशे की गोलियां सुनील नायक की ओर से सप्लाई करना बताया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी,लेकिन आरोपी को गिरफ्तारी की भनक लगी तो वह गायब हो गया. जिसकी पुलिस को तलाश थी.

पढे़ं: श्रीगंगानगर: सरकार की वादाखिलाफी से नाखुश किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सुनील नायक अपने गांव 12एफए में आया है. सूचना मिलने के बाद रात को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है. अब पुलिस आरोपी से नशे की गोलियां लाने के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details