श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ थर्मल में सीआईएसएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली. मृतक जवान का शव झाड़ियों के बीच पेड़ पास मिला. यह जवान लापता था और जवान के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
डिप्टी कमांडेंट प्रदीप मोर ने बताया कि यह जवान सूरतगढ़ थर्मल की 1500 मेगावाट सब क्रिटिकल परियोजना की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल यूनिट में धोबी के पद पर तैनात था. मृतक जवान की पहचान टोंक जिला निवासी दुर्गालाल के रूप में हुई है. इस जवान का शव परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट के नजदीक बुधवार को जंगल में मिला. उन्होंने बताया कि मृतक जवान अभी पिछले दिनों ही छुट्टी काट कर वापस आया था.
पढ़ें :Rajasthan : कोटा में झारखंड की कोचिंग छात्रा ने की खुदकुशी, कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में : इस घटना की सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को इस मामले की सूचना कर दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा : टोंक जिले के निवासी इस जवान की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जवान के साथ रहने वाले साथियों से भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों के पहुंचे के बाद इस घटना के खुलासा होने की संभावना है. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है.