सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में बुधवार को स्कूली छात्रों द्वारा 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से निकली. रैली को थानाधिकारी निकेत पारीक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
रैली के दौरान बच्चे स्लोगन वाली तखतियां हाथ में लिए हुए थे. जिसमें कई तरह के स्लोगन लिखे हुए थे. रैली में यातायात प्रभारी उमाशंकर यादव और परिवहन अधिकारी देवेन्द्र ने भी भाग लिया. रैली शहर के सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक से होती हुई गुरुद्वारा सिंह सभा से आगे प्रताप मॉल के पास जाकर संपन्न हुई.
परिवहन अधिकारी देवेन्द्र ने बताया, कि जनजाग्रति अभियान के तहत शहर के विभिन्न भागों में जयपुर से आए कलाकारों की ओर से नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया. नाटक में यातायात नियमों के पालन करने के बारे में लोगों को जागरुक किया गया. कैंसर और नशे से बचाव के तहत आयोजित सप्ताह की कड़ी में इस रैली का आयोजन किया गया.
पढ़ेंः अलवर : सड़क सुरक्षा सप्ताह बना दिखावा, बेफिक्री से ट्रैफिक नियम तोड़ रहे लोग