राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : स्टूडेंट्स ने निकाली रैली,  नुक्कड़-नाटक के जरिए भी किया जागरुक

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रों ने एक रैली निकाली. इस रैली के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया.

National Road Safety Week, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
रैली के जरिए ट्रैफिक नियम के पालन का संदेश

By

Published : Feb 5, 2020, 6:23 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में बुधवार को स्कूली छात्रों द्वारा 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से निकली. रैली को थानाधिकारी निकेत पारीक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

रैली के जरिए ट्रैफिक नियम के पालन का संदेश

रैली के दौरान बच्चे स्लोगन वाली तखतियां हाथ में लिए हुए थे. जिसमें कई तरह के स्लोगन लिखे हुए थे. रैली में यातायात प्रभारी उमाशंकर यादव और परिवहन अधिकारी देवेन्द्र ने भी भाग लिया. रैली शहर के सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक से होती हुई गुरुद्वारा सिंह सभा से आगे प्रताप मॉल के पास जाकर संपन्न हुई.

परिवहन अधिकारी देवेन्द्र ने बताया, कि जनजाग्रति अभियान के तहत शहर के विभिन्न भागों में जयपुर से आए कलाकारों की ओर से नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया. नाटक में यातायात नियमों के पालन करने के बारे में लोगों को जागरुक किया गया. कैंसर और नशे से बचाव के तहत आयोजित सप्ताह की कड़ी में इस रैली का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः अलवर : सड़क सुरक्षा सप्ताह बना दिखावा, बेफिक्री से ट्रैफिक नियम तोड़ रहे लोग

इस तरह से होंगे सप्ताह भर आयोजन

5 फरवरी को सिटी पुलिस थाने में कैंसर जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. 6 फरवरी को टैगोर कन्या BEd महाविद्यालय में सेमिनार, 7 फरवरी को ओएसिस सैनिक स्कूल में सेमिनार और नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया है.

8 फरवरी को सूरतगढ़ डिफेंस एकेडमी की ओर से कैंसर जागरूकता रैली निकाली जाएगी. 10 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर जागरुकता संगोष्ठी के साथ ही बीपी, शुगर और कैंसर जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ेंः यूनेस्को महानिदेशक ने हवामहल और परकोटे का किया दौरा, हेरिटेज लोगो का किया अनावरण

कैंसर जागरूकता सप्ताह में एनसीडी प्रभारी डॉक्टर अमृतलाल, लैब इंचार्ज राजेंद्र सारस्वत, एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा एनसीडी जीएनएम सुरेश रोज और एनसीडी डाटा एंट्री ऑपरेटर सूरज प्रताप सेतिया अपनी सेवाएं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details