राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः मत्स्य विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन, फर्जी तरीके से प्रवेश पाने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - छात्रों का प्रदर्शन

अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश पाने वाले छात्रों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रों का प्रदर्शन, Student protest in alwar
मत्स्य विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 4, 2021, 1:21 PM IST

अलवर.मत्स्य विश्वविद्यालय में फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश पाने वाले छात्रों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ेंःगुजरात सरकार नहीं जाने देगी तो तोड़ेंगे बॉर्डर : हेमसिंह शेखावत

प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता रणवीर चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव द्वारा मत्स्य यूनिवर्सिटी में फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश पा लिया गया, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी. हालांकि बाद में यूनिवर्सिटी ने उसे बर्खास्त कर दिया. इन सब के बावजूद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

छात्र नेताओं ने कहा कि यह वही कुलदीप यादव है जिसने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग करते हुए ऐसे छात्रों पर यूनिवर्सिटी की ओर से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ेंःराकेश टिकैत पहुंचे आबूरोड, सुरपगला में किसानों से करेंगे संवाद

छात्रों ने यूनिवर्सिटी स्टाफ पर जातिवाद का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्रों को नेताओं के दबाव में आकर विश्वविद्यालय प्रशासन बचाने का प्रयास कर रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र मौजूद रहे और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details