राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः दिल्ली हिंसा को लेकर छात्रों का सांकेतिक उपवास - छात्राओं का सांकेतिक उपवास

दिल्ली में हुई हिंसा का विरोध पूरे देश में हो रहा है. ऐसे में श्रीगंगानगर के सादुलशहर में भगवती कन्या की छात्राओं ने इस हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस माध्यम से छात्राओं ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की.

छात्राओं का सांकेतिक उपवास, sriganganagar news
छात्राओं ने रखा सांकेतिक उपवास

By

Published : Feb 28, 2020, 11:07 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर).क्षेत्र में शुक्रवार को भगवती कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही सांकेतिक उपवास भी रखा.

छात्राओं ने रखा सांकेतिक उपवास

राजाराम कस्वा ने कहा कि देश की राजधानी में हुई क्रूरतापूर्ण घटना से ना सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरा देश मानसिक और संवेदना के स्तर पर प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों के गैर जिम्मेदाराना बयानों का खामियाजा दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा है.

पढ़ेंः छापेमारी : सरसों की आड़ में अफीम की खेती पकड़ी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ से 2 करोड़ रुपए

कस्वा ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी इन घटनाओं के लिए पुलिस प्रशासन और नेताओं को समय रहते सावधानी न बरतने के लिए फटकार लगाई है. वहीं उपवास स्थल पर दंगों में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की गई. इस कार्यक्रम में कॉलेज की कई छात्राएं मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details