राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षकों के तबादलों का विरोध जारी, श्रीगंगानगर में विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के नाम एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन - Sriganganagar news

प्रदेश में शिक्षा विभाग में हुए तबादलों के बाद स्कूलों में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. श्रीगंगानगर जिले में शुक्रवार को भी कई स्कूलों में शिक्षकों के तबादलों के विरोध में तालाबंदी रही. वहीं इसी कड़ी में छात्रों ने कहा कि अगर प्रिंसिपल गुरमीत सिंह का तबादला सरकार ने निरस्त नहीं किया गया तो वह सरकारी विद्यालय से टीसी कटवा लेगें.

श्रीगंगानगर में विद्यार्थियों का विरोध जारी, Students protest in Sriganganagar

By

Published : Oct 4, 2019, 7:51 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में हाल ही में हुए शिक्षकों के तबादलों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जिले के सादुलशहर ब्लॉक के खेरूवाला माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल गुरमीत सिंह का तबादला होने के बाद तबादले के विरोध में विधार्थियों और ग्रामीणों का आक्रोश लगातार जारी है.

गंगानगर में विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के नाम एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

इसी क्रम में शुक्रवार को विद्यार्थियों ओर ग्रामीणों ने तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर श्रीगंगानगर मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं खेरूवाला स्कूल के विद्यार्थियों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रिंसिपल गुरमीत सिंह का तबादला निरस्त नहीं हो जाता वह स्कूल नहीं जाएंगे. साथ ही विद्यालय के बाहर तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे.

पढ़े: जोधपुर: मच्छर जनित रोगों से बचाने के लिए परोपकारी संस्थान करेगा शहर में फॉगिंग

तबादले के विरोध में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा और प्रिंसिपल गुरमीत सिंह का तबादला निरस्त कर वापिस खेरूवाला स्कूल में पद स्थापित करने की मांग की है. प्रिंसीपल गुरमीत सिंह के तबादले के विरोध में खेरूवाला विद्यालय के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थीयो की माने तो गुरमीत सिंह प्रिंसिपल के पदस्थापन के बाद खेरूवाला विद्यालय में ना केवल विधार्थियो की संख्या बढ़ी है बल्कि विद्यालय में पढ़ाई से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं भी समाप्त हुई है.

ऐसे में अब विधार्थियो ने चेतावनी दी है कि अगर विद्यालय के प्रिंसिपल गुरमीत सिंह का तबादला सरकार ने निरस्त नहीं किया गया तो वह सरकारी विद्यालय से टीसी कटवा लेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details