राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः इटली से आई छात्रा कोरोना वायरस से संदिग्ध - SMS Hospital Jaipur

इटली से आई 23 वर्षीय छात्रा को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने की टीम ने कोरोना वायरस से संदिग्ध बताने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. बता दें कि छात्रा इटली में पढ़ाई कर रही थी और 27 फरवरी को इटली से श्रीगंगानगर पहुंची है.

राजस्थान न्यूज , श्रीगंगानगर न्यूज , rajasthan news ,  Sri-Ganganagar news
इटली से आई छात्रा कोरोना वायरस से संदिग्ध

By

Published : Mar 9, 2020, 4:13 AM IST

श्रीगंगानगर. इटली से श्रीगंगानगर पहुंची 23 वर्षीय छात्रा को जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस से संदिग्ध बताते हुए हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. यह छात्रा इटली में पढ़ाई कर रही थी, 27 फरवरी को छात्रा इटली से श्रीगंगानगर पहुंची है.

इटली से आई छात्रा कोरोना वायरस से संदिग्ध

उसके बाद कोरोना वायरस से संदिग्ध मानकर जांच की गई और कोरोना वायरस से जुड़े कुछ लक्षण मिलने पर छात्रा को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि कोरोना वायरस से संदिग्ध होने की सूचना पर जिला अस्पताल में इटली से पहुंची छात्रा की जांच की गई है.

पढ़ें:जयपुर में किसानों का दर्द बांटने पहुंचे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

हालांकि अभी तक छात्रा की पूरी हिस्ट्री का पता नहीं लग पाया है, जिससे पता लगाया जा सके कि छात्रा कोरोना वायरस से संदिग्ध है. छात्रा कोरोना वायरस के बारे में जानती है. पीएमओ कामरा ने बताया कि छात्रा ने जो लक्षण बताए हैं उसमें फ्लू लाइक मिलने पर बिना समय गवाए छात्रा का सैंपल लेकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

वहीं पीएमओ कामरा ने बताया कि भर्ती छात्रा का सैंपल लेकर एसएमएस अस्पताल जयपुर में भिजवाया गया है. जहां पर आगे की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इटली से आई छात्रा कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं. हालांकि अस्पताल में भर्ती छात्रा को अभी तक ना ही किसी प्रकार की खांसी है और ना ही बुखार है जो कि कोरोना वायरस नहीं होने का संकेत है

ABOUT THE AUTHOR

...view details