श्रीगंगानगर.जिले में आवारा पशुओं का ताडंव बढ़ता जा रहा है. आए दिन आवारा पशु लोगों पर हमला कर देते है, जिससे लोग घायल हो जाते हैं. जिले में एक ही दिन में लगातार दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पहला मामला श्रीकरणपुर का है, जहां सोमवार को पर एक सांड ने अपने घर की तरफ जा रहे दादा पोते पर हमला कर दिया. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. वहीं, दूसरी घटना अनूपगढ़ क्षेत्र की है. यहां पर एक गोवंश ने एक छोटी बच्ची पर हमला कर दिया. इस घटना में चार साल की बच्ची घायल हो गई.
श्रीकरणपुर की घटना में एक दादा अपने पोते को गोद में उठा कर जा रहा था कि गली में खड़े दो सांडों में से एक ने उन पर हमला कर दिया और सींगों से उठाकर नीचे पटक दिया. इस दौरान दादा नीचे गिर गया, जबकि पोता नाली में जा गिरा. हालांकि, किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आवारा सांड किस तरह से बुजुर्ग को उठाकर पटक देता है.