श्रीगंगानगर.खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय खेल स्पर्धा में वे खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. जिन्होंने, खेलों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोहा मनवा कर राज्य व जिले का नाम रोशन किया है. आयोजन में जिला स्तर पर 13 खेलो में से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
खिलाड़ियों को तराशने के लिए राज्य चयन स्पर्धा का आयोजन इसके साथ ही राज्य स्तर पर कुल 18 खेलों में चयन होगा. चेन स्पर्धा में भाग लेने वाले बालक-बालिका 23 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी होंगे. जिला खेल अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि राज्य खेलों के लिए जिला स्तर पर कुल 13 खेलों में चयन प्रशिक्षण प्रतिस्पर्धा स्पर्धा आयोजित की जा रही है. जिसमें एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, खो-खो, टीटी, कुश्ती, जुडो, बॉक्सिंग व बैडमिंटन सम्मिलित हैं.
यह भी पढे़ं- अजमेर: दरगाह थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार ,15 हजार 500 रुपये जुए की राशि जब्त
राज्य स्तरीय खो-खो खिलाड़ी पूजा बिश्नोई की मानें तो ऐसे आयोजनों से खेलो में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. यही नहीं ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. जिससे अच्छे खिलाड़ी तरासे जायेगें. वहीं सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए इस प्रकार के आयोजन करके उन्हें सरकारी नौकरियों में भी फायदा मिलेगा.
चयन स्पर्धा प्रशिक्षण में चयनित खिलाड़ी जनवरी माह में होने वाले राज्य खेलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य खेलों में पदक प्राप्त खिलाड़ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से वार्षिक छात्रवृत्ति भी दिए जाने का प्रस्ताव है. निशानेबाजी की चयन स्पर्धा 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2019 तक शूटिंग रेंज जगतपुरा जयपुर में राजस्थान राइफल एसोसिएशन की ओर से करवाई जाएगी.