राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों के कार्यालय खुलने का सिलसिला शुरू

श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के लालगढ़ जाटान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा दफ्तर खोलकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए एकजुट होकर चुनाव जिताने काे कहा.

पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए एकजुट होकर चुनाव जिताने काे कहा

By

Published : Apr 27, 2019, 8:06 AM IST

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशी अपने प्रचार में तेजी दिखा रहे है.कहीं कार्यलय का उद्घाटन तो कहीं पार्टियों की सभाएं आयोजित की जा रही हैं.इसी क्रम में श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के लालगढ़ जाटान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय का शुभारम्भ भाजपा के पूर्व विधायक गुरजंट सिंह बराड़ ने किया.

पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए एकजुट होकर चुनाव जिताने काे कहा

इस अवसर पर पूर्व विधायक ने अपने समर्थको के साथ भाजपा दफ्तर खोलकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए एकजुट होकर चुनाव जिताने का एलान किया है.पूर्व विधायक बराड़ ने भाजपा सरकार में हुए, विकास कार्यो का बखान करते हुए कहा की वसुंधरा राजे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में देश में राजस्थान में बहुत विकास के कार्य हुए है.इसी आधार पर जनता भाजपा को वोट देगी.

वहीं पूर्व विधायक ने कहां की सांसद निहालचंद के पांच साल के कार्यकाल से अगर क्षेत्र के लोगों की कोई नाराजगी भी है, तो उसको भूलना पड़ेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो निहालचंद को वोट देकर जिताना होगा. तभी मोदी को मजबूती मिलेगी.

पूर्व विधायक ने कहां की पिछले पांच साल में श्रीगंगानगर जिले की पंचायतों में बहुत विकास कार्य हुए है.ऐसे में पांच साल के विकास कार्यो को देखकर निहालचंद व भाजपा को वोट दे.इसके बाद भी अगर किसी की नाराजगी है तो उसका कोई इलाज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details