राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: तत्कालीन सीएमएचओ डॉ नरेश बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू - rajasthan

श्रीगंगानगर के तत्कालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेश बंसल की मुसीबतें बढ़ने लगी है. डॉक्टर बंसल के खिलाफ ताजा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ सामने आया है. जिसमें जांच के लिए शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार जयपुर ने उन्हें नोटिस जारी कर तलब किया है.

तत्कालीन सीएमएचओ डॉ नरेश बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू

By

Published : Jul 30, 2019, 4:42 AM IST

श्रीगंगानगर. अब से कुछ दिनों पहले तत्कालीन सीएमएचओ डॉ नरेश बंसल के खिलाफ सरकार को शिकायत मिली थी कि डॉ बंसल ने सीएमएचओ में रहने के दौरान नसबंदी शिविर में महिलाओं के उपयोग हेतु खरीदे गए गद्दों में भ्रष्टाचार किया है. दरअसल ,2014-15 के नसबंदी शिविरों में महिलाओं के उपयोग हेतु 650 गद्दे खरीदे गए थे. जिससे जुड़ी अनियमिततों की शिकायत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली थी. भ्रष्टाचार की मिली शिकायत के बाद सरकार ने मामले की जांच करवाने के लिए विशिष्ट शासन सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है.

तत्कालीन सीएमएचओ डॉ नरेश बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू

नोटिस के मुताबिक डॉक्टर बंसल को अपना पक्ष रखने के लिए 30 जुलाई को निदेशालय चिकित्सा शिक्षा जयपुर में जांच कमेटी के सामने उपस्थित होने के लिए बुलाया गया है. सीएमएचओ ऑफिस को मिले नोटिस के बाद विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर बंसल को नोटिस भिजवा कर सूचना देनी चाही, मगर उनके घर पर ताला लगा होने के कारण नोटिस नहीं दिया जा सका. वहीं सीएमएचओ ऑफिस द्वारा डॉक्टर बंसल को नोटिस व्हाट्सएप पर भेज कर भी सूचना दी गई है.

बता दें पिछले दिनों राज्य सरकार के आदेश पर श्रीगंगानगर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेश बंसल का तबादला होने पर उन्होने सरकार के इस आदेश से नाराज होकर इसके विरुद्ध जोधपुर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया था. जिसके बाद डॉक्टर बंसल चर्चा में आए थे. बहरहाल तत्कालीन सीएमएचओ डॉ बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में देखना होगा कि सरकार इस प्रकरण की जांच में डॉक्टर बंसल को दोषी ठहराती है या मामले में क्लीनचिट देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details