राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः रेलवे ट्रैक का सामान बेचने के मामले में एसएसई और ठेकेदार गिरफ्तार - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ थर्मल में रेलवे ट्रैक का सामान खुर्दबुर्द कर बेचने का मामला सामने आया है. बता दें कि रेलवे के एसएसई और ठेकेदार ने मिलकर रेलवे के 17 लाख रुपये की कीमत में सामान बेच दिया था. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर न्यूज, sriganganagar news

By

Published : Nov 15, 2019, 5:40 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के सूरतगढ़ थर्मल में बदले गए रेलवे ट्रैक का सामान खुर्दबुर्द करने के दर्ज केस में आरपीएफ ने रेलवे महाजन क्षेत्र के एसएसई और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने ठेकेदार के साथ सांठगांठ कर रेलवे का सामान करीब 17 लाख रुपए में बेच दिया था.

अधिकारी और ठेकेदार ने मिलकर रेलवे ट्रैक का सामान बेचा

जानकारी के अनुसार थर्मल के पुराने ट्रैक को खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आने पर रेलवे के पीडब्ल्यूआई चंद्रकुमार दोहरे ने अज्ञात के खिलाफ रेलवे की सपंती को चोरी कर बेचान करने के आरोप में 11 नवम्बर को केस दर्ज करवाया था. इस पर आरपीएफ और मुख्यालय अपराध शाखा के अधिकारियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू की थी.

पढ़ें- रसद विभाग ने शुरू की कार्रवाई, घर जाकर आधार कार्ड की जांच करेगी टीम

रेलवे पुलिस अधिकारी शर्मा ने बताया कि बिरधवाल से थर्मल के बीच बने रेलवे ट्रैक को हटाकर नया ट्रैक बिछाया गया था, जांच में खुलासा हुआ कि एसएसई जयराम ने रेल लाइन और अन्य कबाड़ का सामान अपने कब्जे में लेकर ठेकेदार पूरण चौधरी के साथ मिलकर सामान का बेचान कर दिया था.

आरपीएफ अधिकारियों ने एसएसई को महाजन कार्यालय और ठेकेदार को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार कर बीकानेर रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश कर 19 नवंबर तक पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details