श्रीगंगानगर.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अगस्त माह में चार बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों की जांच की थी. अब आई जांच रिपोर्ट में लालगढ़ स्थित एक स्वीट्स पर मावा से निर्मित सैंडविच की मिठाई का नमूना फेल हो गया है. जांच रिपोर्ट में सैंडविच की मिठाई खाने योग्य नहीं पाई गई. इसके अलावा तीन अन्य नमूने मिस ब्रांड, सब्सटेंडर्ड, सरसों का तेल खुले में नहीं बेचान करने की रिपोर्ट आई है.
जिले में स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई सीएमएचओ गिरधारीलाल ने बताया कि अब इनके खिलाफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन के समक्ष प्रकरण बनाकर पेश किया जाएगा. लालगढ़ बस स्टैंड के नजदीक स्थित गोपाल स्वीट्स पर मावा से निर्मित मिठाई को लेकर कुछ सूचनाएं मिली थी, जिस पर 8 अगस्त को टीम ने गोपाल स्वीट्स पर कार्रवाई की. यहां से मावा निर्मित मिठाई सैंडविच के 2 सैंपल लिए, जिनको जांच रिपोर्ट में भेज दिया था. जो अब यह सैंपल फेल हो गया है.
बीते 8 अगस्त को गोल बाजार स्थित नागपाल मैंगो बार पर विभाग की टीम ने दबिश दी थी. यहां बिना बेचना उत्पादन और समाप्ति तिथि की आइसक्रीम बेचान की सूचना मिली. उसके बाद एक निजी फैक्टरी पर छापा मारा गया. आइसक्रीम तैयार की जा रही थी या विभाग ने आइसक्रीम का सैंपल लेते हुए माल आदि जब्त किए. इसके साथ ही तैयार माल को मौके पर विक्रय निषेध करते हुए फैक्ट्री को सील किया गया था.
पढे़ं- इस बार धनतेरस पर शुभ संयोग, सवार्थसिद्धि योग इसे बना रहा और भी खास, जानें शुभ मुहूर्त
11 अगस्त को जिला मुख्यालय पर बीरबल चौक स्थित न्यू गंगा पनीर हाउस पर पनीर का सैंपल लिया गया. यहां खुले में बेचे जा रहे घी के संबंध में पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि घी पास ही स्थित मार्केट की प्रेम डेयरी से लाया जाता है और बेचान करते हैं. इस पर प्रेम डेयरी और उसके सामने स्थित एक गोदाम का निरीक्षण किया. यहां ब्रांडेड घी से स्थानीय स्तर पर भी तैयार कर बेचान करते हुए मिला. इस पर यहां रखे घी को जब्त करते हुए सील किया गया था. घी नकली होने के संदेह में सैंपल लिया गया. इन ब्रांडेड घी में केवल डेयरी डायमंड का एगमार्क मिला था, बाकी नहीं मिला.
पढे़ं- नगर निगम की नई एलईडी लाइट्स की खरीद में भ्रष्टाचार, पार्षद मान पंडित ने एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में मामला ले जाने की दी चेतावनी
16 अगस्त को शहर की पुरानी आबादी के बीएसएनल टावर मार्ग पर वार्ड नंबर- 11 में स्थित जय हनुमान इंटरप्राइजेज ट्रेडिंग कंपनी पर खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. निरीक्षण में यहां 3 बड़े कैन सहित छोटे ड्रम व अन्य सामग्री में करीब 50 हजार लीटर तेल मिला, जिसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये थी. इसमें पाम ऑयल,राइस और सरसों का तेल मिला हुआ था. तीनों ही तेल के 11 सैंपल लिए गए. सैंपल पास हुए लेकिन लैब की रिपोर्ट में कहा गया है कि खुले तेल की बिक्री नहीं की जा सकती.