राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में वैज्ञानिकों ने अधिक उत्पादन देने वाला सरसों का बीज किया तैयार

कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर के वैज्ञानिकों ने अपनी कड़ी मेहनत और लंबे अनुसंधान के बाद किसानों को उच्च क्वालिटी और बेहतर पैदावार दिलाने के लिए सरसों का बीज तैयार किया है. वैज्ञानिकों द्वारा तैयार सरसों का यह बीज किसानों के लिए अनुसंधान केंद्र में उपलब्ध है.

Scientists prepare mustard seed to produce more, sriganganagar, श्रीगंगानगर न्यूज

By

Published : Nov 3, 2019, 4:22 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में कृषि अनुसंधान केंद्र पर किसानों के लिए वैज्ञानिकों द्वारा लगातार अनुसंधान करके नए-नए उच्च क्वालिटी के सीड तैयार किये जाते रहे हैं. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र में वर्तमान में 2 सीड हब चल रहे हैं, जिनमें ऑयल सीड हब और अलसी सीड हब पर कार्य चल रहा है.

वैज्ञानिकों ने अधिक उत्पादन देने वाला सरसों का बीज किया तैयार

बता दें कि ऑयल सीड हब के तहत कृषि अनुसंधान केंद्र ने किसानों के लिए इस साल सर्टिफाइड सीड तैयार किया है. जिसमें आरजीएन 298, आरजीएन 229, 236 और 73 है. सरसों की बुवाई को देखते हुए केंद्र ने आरजीएन 298 किस्म का 70 किवंटल सीड जबकि आरजीएन 229 का 200 क्विंटल सीड तो वहीं आरजीएन 236 का 60 क्विंटल और गिरिराज का 110 क्विंटल सीड किसानों के लिए केंद्र ने तैयार किया है.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर: 60 पंचायतों में 59 लाख का घोटाला

इसके अलावा कृषि अनुसंधान केंद्र पर प्रजनक, आधार, सर्टिफाइड सीड तैयार किया जा रहा है, जो किसान प्रोड्यूसर ले सकते हैं. केंद्र ने इस बार किसानों को यह सीड तैयार करके उत्पादन बढ़ाने के लिए वितरण करने की योजना बनाई है. वहीं सरसों के बीज की किस्मों की खासियत यह भी है कि इनमें सिंचाई के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं है. कम पानी से सरसों फसल की सिंचाई होने से किसानों को न केवल सिंचाई पानी के लिए मशक्कत नही करनी पड़ेगी, बल्कि उत्पादन भी अच्छा रहने से किसान फायदे में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details