श्रीगंगानगर.जिले में कृषि अनुसंधान केंद्र पर किसानों के लिए वैज्ञानिकों द्वारा लगातार अनुसंधान करके नए-नए उच्च क्वालिटी के सीड तैयार किये जाते रहे हैं. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र में वर्तमान में 2 सीड हब चल रहे हैं, जिनमें ऑयल सीड हब और अलसी सीड हब पर कार्य चल रहा है.
बता दें कि ऑयल सीड हब के तहत कृषि अनुसंधान केंद्र ने किसानों के लिए इस साल सर्टिफाइड सीड तैयार किया है. जिसमें आरजीएन 298, आरजीएन 229, 236 और 73 है. सरसों की बुवाई को देखते हुए केंद्र ने आरजीएन 298 किस्म का 70 किवंटल सीड जबकि आरजीएन 229 का 200 क्विंटल सीड तो वहीं आरजीएन 236 का 60 क्विंटल और गिरिराज का 110 क्विंटल सीड किसानों के लिए केंद्र ने तैयार किया है.